समाधान दिवस के मौके पर डीएम एसएसपी का थाना सिखेड़ा पर औचक निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर।सिखेड़ा समाधान दिवस के मौके पर डीएम एसएसपी ने थाना सिखेड़ा का किया औचक निरीक्षण औचक निरीक्षण से थाना सिखेड़ा में पुलिस विभाग में मचा हड़कंप निरीक्षण के दौरान डीएम  एसएसपी ने हाजरी रजिस्टर व समस्या रजिस्टर जिसमे  आने वाले फरियादियो की समस्या लिखी जाती है चेक किया इस दौरान क्षेत्र के सभी लेखपाल व एसओ सिखेड़ा अजय कुमार मौजूद रहे।



Popular posts
अयोध्या कांड की 27वीं बरसी पर पुलिस प्रशासन रहा सतर्क
Image
डा. भीमराव अम्बेडकर का 64वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
Image
महिला की अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर महिला से वसूली डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी इतना ही काफी नहीं काली करतूत के दरिंदे ने महिला को बनाया अपनी हवस का शिकार जुल्मो सितम की इंतेहा से तंग आकर महिला ने पुलिस कप्तान से मिलकर की न्याय की मांग लेकिन अभी तक बेखौफ होकर खुलेआम घूम रहा है हवस का दरिंदा दरअसल मामला मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ क्षेत्र का है मोहल्ला जुम्मा का रहने वाला सलीम पुत्र अमीर अहमद उर्फ भूरा ने अपने पड़ोस की सबीना पत्नी जावेद की बाथरूम में नहाते समय छुपकर अश्लील वीडियो बनाई और महिला को ब्लैकमेल करने लगा एवं इस अश्लील वीडियो को इंटरनेट फेसबुक आदि पर डालने की धमकी देकर महिला से शारीरिक संबंध बनाएं और उसका लगातार यौन शोषण करता रहा महिला हवास के दरिंदे से इतनी डरी सहमी हो गई की उसने अपने पति जावेद से कुछ नहीं बताया क्योंकि महिला को डर था कहीं यह हवस का दरिंदा मेरी अश्लील वीडियो को इंटरनेट एवं फेसबुक पर वायरल ना कर दे और मेरी इज्जत तार तार हो जाए लेकिन इस हवास के दरिंदे ने अपनी इस काली करतूत को यहीं पर विराम नहीं दिया इसके बाद भी महिला को अपने खौफ में लेकर वसूल कर डाली डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी जब महिला के पति जावेद ने अपनी पत्नी से किसी काम के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे तो पत्नी के चेहरे पर पसीना दिल की धड़कन तेज हो गई पति ने अपनी पत्नी के चेहरे से अंदाजा लगाया कोई बात पत्नी को सता रही है जब महिला के पति ने अपनी पत्नी से उदासी का आलम पूछा तो राज दर प्रत दर खुलता चला गया पत्नी ने अपने पति से बताया की पड़ोसी युवक ने मेरे साथ बढ़ा जुल्मों सितम किया है पति ने अपनी पत्नी की आल्म में हाल की जानकारी ली और आग बबूला हो गया तो फिर देर किस बात की थी पति पत्नी दोनों आनन-फानन में तुरंत पुलिस कप्तान के दर पर पहुंचे और न्याय की मांग की अब सवाल इस बात का है की पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन हवास का दरिंदा अब भी महिला व उसके पति को गोली मारने की धमकी लगातार दे रहा है आखिर सोचना यह है की रिपोर्ट दर्ज हुए 24 घंटे बीत गए हैं लेकिन हवास का दरिंदा पुलिस की पकड़ से बाहर क्यों हैं पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर पुलिस मुझे इंसाफ नहीं दिलाती है तो फिर मैं शासन प्रशासन का हर दरवाजा खटखट आऊंगी अगर वह दरवाजे भी मेरे लिए बंद हो गए तो मैं अपनी आत्महत्या को गले लगा लूंगी इस संबंध में पीड़ित महिला से रिसर्च स्टोरी के संपादक ने विस्तार से बात की और महिला को न्याय दिलाने का अभिलाषा दिया और इस संबंध में पुलिस कप्तान से संपर्क किया गया पुलिस कप्तान ने कहा की हवास के दरिंदे को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
Image
पुरातत्व विभाग की राष्ट्रीय धरोहर पर मंडराया संकट का बादल जहां सरकार पर्यटकों के लिए राष्ट्रीय धरोहर पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं पर पुरातत्व विभाग के कर्मचारी मात्र लाखों रुपए में ही करोड़ों का काम दिखा कर सरकार को चूना लगा रहे हैं मामला मुजफ्फरनगर के गांव मुझेडा सादात का है यहां पर मुगलकालीन इमारतें अपनी बदहाली पर आसूं बहाती नजर आ रही हैं इन इमारतों की जर्जर पड़ी हालात को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभाग का कोई करमचारी यहां पर नहीं आता इतना ही काफी नहीं यहां पर लगे नोटिस बोर्ड की भी खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इन नोटिस बोर्ड पर साफ-साफ लिखा हुआ है की अगर कोई व्यक्ति इस इमारत को हानि पहुंचाता है या फिर नव निर्माण करता है भवन बनाता है तो उसे कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ दंडित भी किया जाएगा जिसमें दर्शाया गया है के यहां पर इमारत की सीमा से सटे 200 मीटर की दायरे में कोई भी नव निर्माण करना कानूनी अपराध है लेकिन कुछ दबंग लोगों ने 200 मीटर की तो बात बहुत दूर इमारत से सटाकर अपने भवनों का निर्माण कर रखा है लेकिन पैसे की खनक से पुरातत्व विभाग के कुछ भ्रष्ट कर्मचारी इमारतों की अनदेखी कर रहे हैं इसलिए विभाग को इन इमारतों की कोई सुध नहीं है
Image